अवैध देशी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा,दो गिरफ्तार
बांकुड़ा: नशीली शराब पीने से लोगों की मौत को लेकर जब राज्य की राजनीति में हलचल मची हुई है, ठीक उसी समय बांकुड़ा जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।
गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के तुरंत बाद शनिवार रात को पुलिस ने बांकुड़ा के सदर थाना इलाके के आगेया और केन्दकुनिया गांवों के देशी शराब के अड्डों पर अचानक छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
रविवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि उन दो गांवों में अवैध देशी शराब का कारोबार चल रहा है।खबर मिलते ही पुलिस ने रात को हीअभियान चलाकर १० लिटार आई.डी लिकार,२५ बोतल देशी शराब व्यक्ति काफी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री जब्त की है।
इस मामले में आगेया गांव से गौतम मंडल और केन्दकुनिया से सौरभ मंडल को गिरफ्तार किया है। उनसे पुछताछ के बाद उन्हें बांकुड़ा जिला अदालत में पेश किया जाएगा।