वर्षा शर्मा: मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जल्द ही अपनी सबसे प्रतिष्ठित और सर्वाधिक लोकप्रिय गाड़ी मारूति अल्टो ८०० का उत्पादन बंद करने वाली है।इस गाड़ी का इंजन नयी एमिसन कानुन के नियमों के अनुसार नहीं बना और गाड़ी की बॉडी क्रैस टेस्ट धारकों पर खरी नहीं उतरती । इसलिए ‘ओमनी’ की तरह अल्टो ८०० का सफर भी अब खत्म होने वाला है।
मारूति सुजुकी इस गाड़ी का उत्पादन २०१९ के मध्य से बंद कर देगी। मारूति की वर्तमान गाड़ियों में से 60 प्रतिशत भारत स्टेज 6 के मानकों को पूरा करती है।
पर अल्टो ८०० और ओमनी की 796cc इंजिन इस मानक पर खरी नहीं उतरती। कम्पनी के अनुसार इन गाड़ियों को रिमॉडलिंग करने में काफी खर्च आएगा। इसलिए इनका उत्पादन बंद कर नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।